पटना : चोर पूरी ATM उखाड़ ले गए.. और पटना पुलिस अबतक CCTV देख रही

पटना : चोर पूरी ATM उखाड़ ले गए.. और पटना पुलिस अबतक CCTV देख रही

PATNA : राजधानी पटना में कानून व्यवस्था का हाल क्या है यह बात किसी से छिपी नहीं है। पटना पुलिस का इकबाल बिल्कुल खत्म हो चुका है। यही वजह है कि हर दिन राजधानी पटना में किसी न किसी बड़े आपराधिक वारदात को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना पुलिस को और ज्यादा शर्मसार करने वाला है। पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में चोरों ने एचडीएफसी का पूरा एटीएम उखाड़ लिया है। चोर एटीएम मशीन को अपने साथ लेकर चले गए और पुलिस इस मामले में अब तक कोई एक्शन नहीं ले पाई है।


मामला इशुपुर नहर के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम से जुड़ा है। यहां आधी रात के वक्त आए चोरों ने पहले एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की जब इसमें सफलता नहीं मिली तो चोर एटीएम मशीन ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। हैरत की बात यह है कि इस पूरी वारदात को चोरों ने उस जगह पर अंजाम दिया जहां से थोड़ी ही दूरी पर फुलवारीशरीफ थाने के 2 जवान ड्यूटी कर रहे थे। रात के वक्त हुई इस घटना के बाद पुलिस की नींद टूटी है और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


हैरत की बात यह है कि चोरों ने ना केवल एटीएम मशीन उखाड़ा बल्कि उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में रख कर फरार हो गए। एचडीएफसी एटीएम से थोड़ी ही दूरी पर इस वक्त उर्स मेला का आयोजन चल रहा है। यहां पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के जवानों ने इसके बारे में अपने वरीय अधिकारी को सूचना दी है। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि एचडीएफसी एटीएम में कितना कैश लोड था लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि बीते शाम ही उस में कैश लोड किया गया था और रात तकरीबन 1 बजे चोर एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गए।