पटना में चल रही थी अवैध मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पटना में चल रही थी अवैध मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

PATNA: खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्र का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियारों के साथ साथ खई उपकरणों के जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।


पटना के ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी में अवैध हथियार बनाने की मिली फैट्री संचालित की जा रही है। प्राप्त सूचना के बाद सदर एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित एक घर में छापेमारी की जहां घर के नीचे बने तहखाने में मिनी गन फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था।


एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुगेंर के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो पटना में रहकर हथियार बनाने के काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मो. चुन्ना और मो. अहसान के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है। छापेमारी के दौरान कई अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के सामान बरामद किए गए हैं।