PATNA: पटना के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले ‘जल प्रलय’ ने पटना के लोगों को रुलाया और अब त्योहारों के सीजन में पटनावासी कैश की किल्लत झेल रहे हैं.
जिन इलाकों में जल जमाव है वहां पानी लगने के कारण ATM बंद हैं. वहीं राजधानी के दूसरे इलाकों में भी अधिकतर ATM बंद हैं, जो खुले भी हैं उनमें कैश नहीं है. पटना में सरकारी और प्राइवेट बैंकों को मिलाकर करीब 1500 ATM हैं, जिनमें लगभग 1000 ATM में कैश नहीं है.
वहीं बैंकों की ब्रांच में मौजूद ऑन साइट ATM में तो कैश हैं, लेकिन पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई है, वहीं बैंकों के ऑफ साइट ATM खाली पड़े हुए हैं, लिहाजा लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.