1st Bihar Published by: Mayank Kumar Updated Sat, 22 Jun 2024 12:15:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में अलग-अलग जिलों में हर दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के बिहटा नौबतपुर सरेमरा पथ के गोनवा गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि यूपी नंबर कार सवार लोग नौबतपुर से बिहटा की ओर जा रहे थे, तभी गोनवा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की माने तो कार काफी तेज गति से जा रही थी। जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ा और खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में फिल्म शूटिंग का सामान और कैमरा पाया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों किसी फिल्म शूटिंग में काम किया करते होंगे। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और मृतकों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।