PATNA : राजधानी में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां अपने बॉयफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंची प्रेमिका की लड़के के घरवालों ने पिटाई कर दी. इस घटना ने सबको हैरत में डाल दिया है. प्रेमिका ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना राजधानी के दीघा थाना इलाके की है. जहां कुर्जी एरिया में 80 नंबर गेट के पास रहने वाले प्रेमी के घर उससे मिलने उसकी गर्लफ्रेंड पहुंची. लड़की को घर में देख प्रेमी के घरवालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. प्रेमिका का कहना है कि उसके प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ आठ साल तक यौन शोषण करता रहा.
पीड़िता ने दीघा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. लड़की ने कहा कि वह कोर्ट में भी इस मामले की शिकायत करेगी. उसने आगे लड़के के ऊपर 8 लाख रुपए ठगने का भी आरोप लगाया. पीड़िता का कहना है कि उसका बॉयफ्रेंड इतने दिनों से उसे बेवकूफ बनाता रहा और अब वह उसे रखने को तैयार नहीं है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. आरोपी बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है.