PATNA : पटना में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का भी संकट मंडराने लगा है. जल बोर्ड के कैम्पस में आज एक कौआ मारा हुआ पाया गया जिसके बाद बोर्ड के कर्मचारियों ने बर्ड फ्लू के संकेत दिए हैं. मामले की जानकारी पशुपालन विभाग को दे दी गई है हालांकि अबतक जांच कोई कर्मचारी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
बता दें कि देश में अब तक 9 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. नया राज्य उत्तर प्रदेश है, जहां कानपुर के चिड़ियाघर में मरे पक्षियों के सैंपल पॉजिटव आने से लखनऊ तक हड़कंप है. इसके अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और केरल में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं.
अब पटना में भी मरा कौआ पाया गया है जिसके बाद अधिकारियों ने कहा है कि यह बर्ड फ्लू हो सकता है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कौआ बर्ड फ्लू से मरा या फिर कोई और बात है.