पटना: बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर खाते से ऐसे उड़ाए लाखों रुपए

पटना: बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर खाते से ऐसे उड़ाए लाखों रुपए

PATNA: राज्य में स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही साइबर अपराध तेजी से बढ़ने लगा है. साइबर अपराधी घर बैठे लोगों को फोन कर बिजली बिल काटने के नाम पर झांसा देकर उनके खाते से रुपए उड़ा रहे हैं. एक नया मामला पटना राजधानी से सामने आया है जहां बिजली बिल जमा करने के नाम पर फोन कर लाख रुपए उड़ा लिए.


मिली जानकारी के अनुसार बिजली का बिल अपडेट करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने सत्यदेव चौधरी के खाते से 1 लाख 24 हजार 866 रुपए की निकासी कर ली. पटना निवासी चौधरी पाटलिपुत्र थाना के इंद्रपुरी में रहते हैं. उन्होंने ने बताया एक नंबर से मैसेज आया कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है. अपडेट नहीं करने पर रात में बिजली काट दी जाएगी. उसके बाद उस शातिर ने स्पोर्ट एड ऑन एप लोड कराया. ऐप लोड होते ही खाते से दो बार में रकम निकल गई. 


दूसरी तरफ राजीवनगर में रहने वाले श्यामकिशोर प्रसाद के खाते से शातिरों ने करीब एक लाख निकाल लिया. उन्होंने थाना में केस दर्ज करा दिया. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.