बिहार में भूकंप के झटके, लोगों में हड़कंप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Jul 2022 08:06:42 AM IST

बिहार में भूकंप के झटके, लोगों में हड़कंप

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गये. इसमें राजधानी पटना, भागलपुर, दरभंगा, किशनगंज, समेत राज्य कई जिलों में शामिल हैं. राष्ट्रीय सिस्मोलॉजी केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है. इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास पाया गया है. नेपाल से 167 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में इसका केंद्र पाया गया है. 


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 7:58 पर आया. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घर से निकल आए. लोग कुछ देर के लिए घबरा गये. हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई.