PATNA: भतीजी जींस और टॉप पहनी तो चाचा भड़क गया. यही नहीं उसने भतीजी का कपड़ा भी फाड़ दिया. जिसके बाद लड़की ने चाचा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. यह घटना पटना के मनेर की है.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी चाचा को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन वह फरार चल रहा है. भतीजी इंजीनियरिंग की स्टूडेंट है. लेकिन उसके चाचा को अपनी भतीजी के कपड़ा पहनने वाला स्टाइल पसंद नहीं था. जिसका वह विरोध करता था.
दानापुर में रहकर करती है पढ़ाई
लड़की ने कहा कि उसके चाचा ने ही लड़की की कपड़ा फाड़ दिया. जब इसका विरोध किया तो उसे पीटा गया है. छात्रा दानापुर में रहकर पढ़ाई करती है, दीपावली में घर के सफाई करने के लिए वह मनेर अपने घर आई हुई थी. उसके चाचा ने हमेशा उसे जीन्स पहनने के लिए मना करते थे. जब वह नहीं मानी तो उसके चाचा ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. वही, अपनी बेटी को बचाने के लिए जब मां ने बीच-बचाव किया तो चाचा ने उसकी मां को भी पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़ित लड़की ने मनेर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित लड़की ने मामले में अपने चाचा को नामजद बनाते हुए कई अन्य लोगों को खिलाफ भी मनेर थाना में केस दर्ज कराया है.