पटना में बैंक कर्मचारी को अपराधियों ने बनाया निशाना, हथियार के बल पर लाखों की लूट

पटना में बैंक कर्मचारी को अपराधियों ने बनाया निशाना, हथियार के बल पर लाखों की लूट

PATNA : बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है। लूटपाट और डकैती जैसी घटनाएं तो राज्य में आम हो गई है। ताज़ा मामला पटना से सटे बिहटा का है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक प्राइवेट बैंक के डिप्टी मैनेजर के साथ लूटपाट की गई। बाइक सवार दो अपराधियों ने मिलकर राणा राजीव प्रताप को अपना निशाना बना लिया। 



घटना बिहटा थाना क्षेत्र के कालीस्थान की है। दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी वहां पहुंचे और हथियार के बल पर राणा राजीव प्रताप से सोने की चैन सहित कैश लूट लिए। घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके की घेराबंदी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। 



जानकारी के मुताबिक़, बैंक कर्मचारी राणा राजीव प्रताप कोईलवर से बिहटा स्थित ऐक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर के रूप में पदस्थापित है। कोइलवर थाना क्षेत्र के पठन टोली से अपने बाइक से डियूटी के लिए आ रहा था। इसी दौरान अज्ञात हथियार बन्द अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर बाइक को रोकने को कहा। बाइक रुकते ही उन्होंने लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार निकाल दिए और जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल इस मामले में पीड़ित कर्मचारी ने लिखित शिकायत बिहटा थाना में दर्ज कराई है।