पटना में बदला मौसम का मिजाज, बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Jun 2020 03:32:59 PM IST

पटना में बदला मौसम का मिजाज, बिहार के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

- फ़ोटो

PATNA :अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है।  पटना में मौसम ने फिर अपना मिजाज बदल दिया है। पटना में आंधी-पानी की आहट दिख रही है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए आंधी-बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग ने शिवहर, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी के लिए अलर्ट जारी किया है। शाम सात बजे तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पूर्णिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण के लिए 6 बजे तक का अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में आंधी-तूफान और बारिश के साथ-साथ ओले पड़ने की संभावना भी जतायी है।


इधर पटना में बदले मौसम के मिजाज के बीच तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया है। कड़ी धूप के साया पटना से हट गया है और मौसम ने पूरी  तरह करवट ले ली है।