1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Nov 2019 11:02:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग में धोखे का अनोखा मामला सामने आया है. बस में लड़की की एक लड़के से मुलाकात हुई, फिर दोनों के बीच मैसेजिंग होने लगा. लड़के ने लड़की को प्रपोज किया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग परवान पर चढ़ गया. फिर ऐसी तकरार हो गयी कि लड़के पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी.
दरअसल पटना में प्रेम प्रसंग के नाम पर यौन शोषण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. पत्नी बनने से पहले प्रेम जाल में फंसी युवती यौन शोषण का केस दर्ज कराती हैं. रेप का चार्ज लगने के बाद जैसे ही गिरफ्तारी की बारी आती है, प्रेमी शादी के लिए तैयार हो जाता है. जिसके बाद प्रेमी से पति बना युवक जमानत ले लेता है. बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं.
नौबतपुर की एक युवती ने महिला थाने में प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. युवती के आरोप के मुताबिक बस में उसकी मुलाकात एक लड़के के साथ हुई. फिर दोनों के बीच मैसेजिंग के जरिये प्यार हो गया. शादी के लिए प्रपोज करने के बाद दोनों के बीच संबंध बन गये. फिर जब लड़के की नौकरी लग गई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद लड़का शादी के लिए राजी हो गया और उसे जमानत मिल गई.