PATNA : बिहार में इन दिनों बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक 4 साल की मासूम के साथ एक बदमाश ने रेप करने की कोशिश की. पीड़िता की मां ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वारदात पटना जिले के पुनपुन थाना इलाके की है. जहां एक मासूम बच्ची के साथ एक बदमाश ने बलात्कार की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर बगल के खेत में लेकर चला गया. जहां उसने बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की. बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां खेत में पहुंची, तबतक आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा. बदमाश युवक की पहचान पुनपुन थाना में मुस्तफ़ापुर के रहने वाले रौशन कुमार के रूप में की गई है. जो गुजरात के किसी निजी कंपनी में काम करता है. कुछ ही दिन पहले आरोपी युवक गांव लौटकर आया था. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है.
पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई. मामला सामने आते ही फौरन हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुनपुन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.