पटना में ऑटो की हड़ताल जारी, चालक यूनियन का प्रदर्शन आज; CM हाउस का करेंगे घेराव

पटना में ऑटो की हड़ताल जारी, चालक यूनियन का प्रदर्शन आज;  CM हाउस का करेंगे घेराव

PATNA : राजधानी पटना के ऑटो चालक यूनियन आज प्रदर्शन करेंगे। ऑटो चालक अपनी मांगों की पूर्ति के लिए प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यूनियन ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो से नहीं हटाने की मांग की है।


दरअसल, ऑटो यूनियन के नेताओं का कहना है कि मैं पटना में मेट्रो का काम तेजी से हो रहा। ऐसे में सरकार को ऑटो की पार्किंग के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था पहले करनी चाहिए। इस ऑटो के रोजगार से 40 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में जब उन्हें पहले से निर्धारित पार्किंग से हटाया जाएगा तो उनके साथ काफी समस्या आएगी। इन्हीं मांगों को लेकर हम लोग आज और कल प्रदर्शन करने का फैसला किया है।


ऑटो चालक यूनियन के नेता ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पटना जंक्शन के टाटा पार्क से डाक बंगला होते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए रवाना होंगे। इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कल वह लोग व्यापक पैमाने पर हड़ताल करेंगे। पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने ऑटो चालकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी है। ऑटो चालक पटना जंक्शन के फुटपाथी दुकानदारों के साथ सीएम नीतीश के घेराव करने की बात कही है। सुबह से ही पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर पटना जंक्शन के पास पहुंच गए हैं।


इधर, पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले सभी ऑटो को रोका जा रहा है। फुटपाथी दुकानदारों को भी अपने साथ लाने की कोशिश की जा रही है। संघ के लोग माइक से अनाउंस कर रहे हैं। फिलहाल एक-दो ऑटो पटना के पूर्वी क्षेत्र से आ रही है, जिसे पटना जंक्शन पर रोका जा रहा है। अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बिहार के नवादा जिले से दंपती आईजीआईएमएस अस्पताल इलाज के लिए जाना चाहते हैं। लेकिन, पटना जंक्शन उतरते ही उन्हें एक भी ऑटो रिक्शा नहीं मिल रहा। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।