पटना में बेखौफ अपराधियों ने मचाया तांडव, PMCH में की छह राउंड फायरिंग

पटना में बेखौफ अपराधियों ने मचाया तांडव, PMCH में की छह राउंड फायरिंग

PATNA: बिहार में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर जहां 19 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल क्राइम मीटिंग की वही आज इंडिया गठबंधन ने इसके खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। विपक्षी पार्टियों सरकार से क्राइम पर लगाम लगाने की मांग की। इसके बावजूद अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे हैं इस बार अपराधियों ने पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। 


इस वक्त बड़ी ख़बर पटना से सामने आई है जहां बेखौफ अपराधियों ने PMCH कैंपस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पीएमसीएच कैंपस में गोलीबारी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी। लोग जान बचाकर इधर से उधर भागने लगे। मिली जानकारी के अनुसार पटना के बेखौफ अपराधियों ने पीएमसीएच कैंपस में 6 राउंड फायरिंग की। 


उस वक्त मरीज के परिजन भी कैंपस में थे। जैसे ही गोलीबारी हुई लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। वही फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गये। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से 3 खोखा बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है।