पटना में आंधी-बारिश से बदला मौसम, बेली रोड पर गिरा पेड़

पटना में आंधी-बारिश से बदला मौसम, बेली रोड पर गिरा पेड़

PATNA : पटना का मौसम अचानक से बदल गया है। पटना में आंधी बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश में मौसम को कूल-कूल कर दिया है। 

आंधी के कारण राजधानी में कई जगहों पर पेड़ गिरने की जानकारी सामने आ रही है। बेली रोड पर हाई कोर्ट के सामने भी एक के पेड़ गिरा है जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है। पटना के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल है।

मौसम विभाग ने आज शाम ही पटना समेत आसपास के कई जिलों के लिए आंधी तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया था। वहीं पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में भारी  बारिश और वज्रपात हुआ है।