1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Jan 2020 02:48:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के रामकृष्णा नगर से आ रही है. हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया है. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया है.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने हंगामा करने वाले को खदेड़ने की कोशिश की और लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की है. जिससे लोग और आक्रोशित हो गए.
बताया जा रहा है कि बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मौत के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए और सड़क जामकर जमकर हंगामा करने लगे और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जिसके बाद 2 बसों को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर पटना एसएसपी खुद पहुंचे हुए हैं. फिलहाल पुलिस स्थिति को कंट्रोल में करने में जुटी हुई है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.