पटना के तीन बड़े मॉल को छोड़ बाकी आज से खुलेंगे, जिला प्रशासन ने अनलॉक की तरफ बढ़ाया कदम

पटना के तीन बड़े मॉल को छोड़ बाकी आज से खुलेंगे, जिला प्रशासन ने अनलॉक की तरफ बढ़ाया कदम

PATNA : कोरोना काल में पहली बार राजधानी पटना के छोटे - बड़े शॉपिंग मॉल आज से खुल जाएंगे। पटना जिला प्रशासन ने अनलॉक की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए यह फैसला किया है। पटना के तीन बड़े शॉपिंग मॉल को छोड़कर बाकी को खोलने की इजाजत जिला प्रशासन ने दे दी है। पटना के पीएंडएम मॉल, सेंट्रल मॉल और पटना वन मॉल को फिलहाल बंद रखा जाएगा। 


पटना जिला प्रशासन तीन बड़े मॉल को खोलने पर फैसला 6 सितंबर के बाद लेगा। बाकी सभी छोटे बड़े मॉल आज से खुल जाएंगे हालांकि यहां कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा। सभी स्टोर में आने वाले ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी। मॉल्स में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा। 


पटना जिला प्रशासन ने जिन मॉल को खोलने की अनुमति दी है उनमें रिलायंस ट्रेंड्स, वी मार्ट, विशाल मेगा मार्ट, पैंटालून, मैक्स, ब्रांड फैक्ट्री, वेस्टसाइड जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा सभी इलाकों में छोटे-बड़े मॉल्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है। पटना के सदर एसडीओ तनय सुल्तानिया ने कहा है कि राजधानी के तीन बड़े मॉल्स पर फैसला 6 सितंबर के बाद होगा।