1st Bihar Published by: Updated Sat, 23 Jan 2021 08:15:36 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शनिवार को कई इलाके में बिजली आपूर्ति पांच घंटे के लिए बंद रहेगी. नए11 केवी फीडर निर्माण के लिए वाल्मी पीएसएस से 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
जिसके कारण एम्स मेन रोड, नवादा काली मंदिर से वृंदावन कॉलोनी इलाका प्रभावित रहेगा. वहीं 11 केबी एबी केबल काम होने से ट्रांसपोर्ट नगर पीएसएस से 11 केवी भागवत नगर, प्रियदर्शी नगर सहित आसपास का इलाका प्राभावित होगा.
33केवी लाइन के रिकंडक्टरिंग के कारण महात्मा गांधी नगर फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. बहुदुरपुर पीएसएस से बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहने से कीर्ति नगर, इंकम टैक्स कॉलोनी, भूतनाथ रोड में बिजली नहीं रहेगी.