PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है. अपराधी एक बैंक से 9 लाख लूटकर फरार हो गए. पटना एसएसपी गरिमा मालिक ने प्रेस वार्ता कर वारदात की पुष्टि की. एसएसपी ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. एसएसपी के मुताबिक बैंक में कोई भी गार्ड नहीं था.
हथियार के बल पर लूट
वारदात राजधानी पटना के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां पटना जंक्शन के पास स्थित यूनाइटेड बैंक में दिनदहाड़े अपराधयों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. वीणा सिनेमा के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके में बैंक के अंदर हथियार लेकर घुसे अपराधी 9 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में फेल रही.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
दिनदहाड़े इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सोना लूटकांड के बाद लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है. दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस टीम बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रही है.