PATNA : पटना में अब अपराधियों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. अपराधियों में न तो खाकी का खौफ है और न ही वारदात को अंजाम देने में पीछे हट रहे हैं.
पटना में अपराधियों के निशाने पर प्रॉपर्टी डीलर है. पिछले 81 दिनों में भूमि विवाद में राजधानी सात प्रॉपर्टी डीलरों की हत्या की जा चुकी है. लेकिन अभी तक किसी भी केस का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. पुलिस हर मामले में महज केस दर्ज कर लकीर पीटने तक ही सीमित रह गई है.
आलम ये है कि शूटर पकड़े तक नहीं जा रहे हैं. 23 सितंबर को पटना के बेउर मोड़ के पास दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव को गोलियों से भून दिया था. शूटर प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन की हत्या करने आए थे पर वह बच गए और राजेश यादव को अपराधियों ने भून दिया था. वहीं हाल ही में 1 अक्टूबर को अपराधियों ने एक बार फिर बेउर में ही प्रॉपर्टी डीलर और भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ राजू बाबा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस की बेबसी के आंकड़े देखिए....
1 अक्टूबरा- बेउर के तेजप्रताप नगर में प्रॉपर्टी डीलर सह भाजपा नेता राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या
22 सितंबर- पटना सिटी के खाजकेलां में प्रॉपर्टी डीलर कल्लू की गोली मारकर हत्या
6 सितंबर- कटरा बाजार में प्रॉपर्टी डीलर रवि रंजन की गोली मारकर हत्या
23 अगस्त - बेउर मोड़ के पास दिनदहाड़े ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर राजेश यादव को गोलियों से भून दिया
29 जुलाई- रामकृष्णानगर में प्रॉपर्टी डीलर अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या
16 जुलाई- गौरीचक में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या