पटना में 8 लाख की लूट, DSP ऑफिस के सामने लगा ATM काटकर ले गये अपराधी

पटना में 8 लाख की लूट, DSP ऑफिस के सामने लगा ATM काटकर ले गये अपराधी

PATNA: राजधानी पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है. हर रोज हत्या, मर्डर, लूट की घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला दानापुर का है जहां 8 लाख रुपये की लूट हुई है. बदमाश बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम काटकर ले गये हैं.


पूरी घटना सगुना मोड़ के डीएसपी ऑफिस के पास की है. बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक ऑफ इंडिया का ATM काटकर ही ले गये. जानकारी के मुताबिक एटीएम में 8 लाख रुपये थे.


घटना के बाद से इलाके के लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. आए दिन लूट की बढ़ रही घटनाओं से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. अभी कुछ दिन पहले ही हाजीपुर में बदमाशों ने मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट की थी.