500 बेड वाले कोरोना अस्पताल की हुई शुरुआत, 5 सुविधाएं बना रही खास

500 बेड वाले कोरोना अस्पताल की हुई शुरुआत, 5 सुविधाएं बना रही खास

PATNA : बिहार के सबसे बड़े कोविड केयर हॉस्पिटल की आज शुरुआत हो गई है. पटना के बिहटा में आज से 500 बेड वाले कोविड केयर अस्पताल ने काम करना शुरू कर दिया है. बिहटा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज इस अस्पताल का उद्घाटन किया.


इस नए कोरोना केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार के सहयोग से इसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जा सका है उन्होंने कहा कि जो को हरसंभव इलाज मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर काम कर रहे हैं सरदार बल्लभ भाई पटेल को बनाया गया है. पीएम केयर्स फंड से 500 बेड के 2 अस्पताल बनाने की घोषणा की गई थी जिनमें बेटा का अस्पताल बन चुका है और दूसरा अस्पताल मुजफ्फरपुर में जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. डीआरडीओ की तरफ से इस अस्पताल को तैयार किया गया है.


बिहटा के इससे कोविड केयर हॉस्पिटल में 5 खास सुविधाएं लोगों को मिल पाएंगी - 


1. यहां पूरी तरह से निशुल्क इलाज किया जाएगा


2. मरीज बिना किसी जगह से रेफर किए यहां इलाज करा पाएंगे


3. 500 बेड वाले इस अस्पताल में 125 बेड पर वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की सुविधा है


4. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई गई है


5. यहां इलाज के साथ-साथ दवा और खाने-पीने की भी सुविधाएं निशुल्क होंगी