पटना में 50 मिलीमीटर से ऊपर हुई बारिश, राजधानी में भीषण जलजमाव

पटना में 50 मिलीमीटर से ऊपर हुई बारिश, राजधानी में भीषण जलजमाव

 PATNA : बुधवार की दोपहर राजधानी पटना में जोरदार बारिश हुई है। चंद घंटों के अंदर ही पटना में 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश से रिकॉर्ड की गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दोपहर 2:50 बजे तक के पटना में 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। पटना में हुई बारिश से कई इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वही बिहार विधानसभा परिसर में भी जलजमाव देखी जा रही है। चंद घंटों की बारिश ने एक बार फिर से सरकार के उन दावों की पोल खोल दी। जिसमें पटना में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की गयी थी। 



मानसून सत्र के दौरान जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं नगर विकास मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सहित नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री एवं सत्ता विपक्ष के सदस्य विधानसभा में मौजूद थे। उसी वक़्त बारिश ने नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती एवं विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका दे दिया। सदन के अंदर कई मुद्दे पर बहस चल रही थी। जिसमें कई प्रस्ताव पर मुहर लगी जो सरकार के लिए राहत वाली बात है। लेकिन विधानसभा परिसर में भीषण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। अब सदन की समाप्ति कर बाद विपक्ष सरकार के इन दावों की पोल खोलने की तैयारी में जुटा है।