एंटीजन टेस्ट से पटना की भयावह स्थिति का लगा अंदाजा, 444 टेस्ट में से 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई

एंटीजन टेस्ट से पटना की भयावह स्थिति का लगा अंदाजा, 444 टेस्ट में से 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई

PATNA: राजधानी पटना में कोरोना कहर बरपा रहा है. इसका खुलासा खुद स्वास्थ्य विभाग के एंटीजन किट के जांच से हो रहा है. बुधवार को 444 लोगों ने अपना टेस्ट कराया. इसमें से 108 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. 

पटना में 25 जगहों पर हो रहा टेस्ट

पटना के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन किट से कोरोना जांच हो रहा है. बुधवार को जांच कराने के लिए 594 लोग पहुंचे थे, लेकिन इनमें सिर्फ 444 लोगों की ही जांच हो पाई. इसमें 108 पॉजिटिव और 336 निगेटिव निकले. आलमगंज में 2, बड़ी पहाड़ी में 4, दीघा मुसहरी में 1, दाउदपुर बगीचा में 1, पूर्वी लोहानीपुर में 5, गर्दनीबाग में 3, गुलजारबाग में 2, झखरी महादेव में 5, जयप्रभा में 4, कंकड़बाग में 5, मारूफगंज में 10, पोस्टल पार्क में 2, रुकनपुरा में 8, शास्त्रीनगर में 9, सचिवालय में 4, पश्चिमी लोहानीपुर में 3, होटल पाटलिपुत्र अशोक में 14, गर्दनीबाग में 3 और एनजीआरएच में 12 मरीज मिले. 

तेजी से जांच करने का निर्देश

पटना डीएम कुमार रवि ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की जवाबदेही तय करें. इसके साथ जो पीएचसी पर होने वाले जांच का खुद निगरानी करे. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जांच केंद्रों पर यह कोशिश की जाए की जांच कराने आए लोगों को कोई परेशानी न उठानी पड़ी.