PATNA: पटना में अपराधियों ने एक ज्वेलसी शॉप को अपना निशाना बनाया है। हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसकर पहले दुकानदार को बंधक बना लिया फि लाखों रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गये। घटना की सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। सीसीटीवी में अपराधियों की तस्वीर सामने आ गयी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।
घटना पटना के गौरीचक थाना इलाका स्थित मां शीतला ज्वेलरी शॉप की हैं जहां लूट की बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बताया जाता है कि दुकान का मालिक ग्राहक को ज्वेलरी आइटम दिखा रहे थे तभी तीन-चार की संख्या में अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुस गये। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई।
गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि 4 लाख रूपये के जेवरात की लूट हुई है। अपराधियों के तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर आने के बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी लूटेरे सलाखों के पीछे होंगे।