पटना में 35 लाख लेकर ड्राइवर फरार, मजदूरों को पेमेंट देने के लिए इंतजार करता रह गया ठेकेदार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 01 Dec 2019 01:26:43 PM IST

पटना में 35 लाख लेकर ड्राइवर फरार, मजदूरों को पेमेंट देने के लिए इंतजार करता रह गया ठेकेदार

- फ़ोटो

PATNA : पुल निर्माण निगम सहित सड़क निर्माण विभाग में करोड़ों का ठेका लेने वाले एक ठेकेदार को उस वक्त झटका लगा, जब उनको पता चला कि उनका ड्राइवर 35 लाख रुपये लेकर फरार  हो गया. ठेकेदार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 


घटना पटना के दानापुर थाना इलाके की है. जहां वेस्ट जजेज कॉलोनी स्थित रॉयल सिटी रोड नंबर चार में रहने वाले ठेकेदार सिंधुनाथ की इनोवा कार से उनका ड्राइवर 34.95 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित ठीकेदार ने दानापुर थाने में आरोपी ड्राइवर रंजन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार मजदूरों को पेमेंट देने के लिए अपने एकाउंटेंट संजीव कुमार के साथ जा रहे थे. इसके लिए उन्होंने लैपटॉप बैग में 34.95 लाख रुपये कार में रखे हुए थे. दानापुर में एक टी प्वाइंट पर ड्राइवर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर उसमें से रुपयों से भरा बैग निकाल कर फरार हो गया. 


एकाउंटेंट संजीव के वाट्सएप पर 5.12 बजे ड्राइवर ने मैसेज किया कि गाड़ी गोला रोड में आगे खड़ी है. एकाउंटेंट के साथ गाड़ी के पास पहुंचे ठेकेदार ने देखा कि गाड़ी खड़ी है. दूसरी चाबी से गाड़ी खोलकर उनलोगों ने देखा कि गाड़ी में से रुपये से भरा बैग गायब है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर रंजन मूल रुप से पंडारक का रहने वाला है.  वह पिछले डेढ़ साल से ठीकेदार के यहां काम करता था. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.