PATNA : बीते साल पटना डूबने के बाद चेती सरकार ने अब राजधानी में सीवरेज का काम पूरा करने के लिए समय सीमा तय कर दी है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट और पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी में हो रहे सीवरेज निर्माण का काम हर हाल में 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज इन दोनों योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ इस बैठक में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और विभागीय सचिव आनंद किशोर के साथ बुडको के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड परियोजनाओं की एक बार फिर से समीक्षा करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि हर हाल में नमामि गंगे के तहत बन रहे सीवरेज नेटवर्क को पटना के घरों से 30 जून के पहले जोड़ दिया जाए।
सुशील मोदी ने पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द बना लेने का निर्देश भी दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि पथ निर्माण विभाग इन सड़कों की तुरंत मरम्मत ही करेगा। बैठक में इस बात की जानकारी मिली कि करमलीचक एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जबकि बेऊर, सैदपुर और पहाड़ी स्थिति का निर्माण कार्य तकरीबन 90 फीसदी पूरा हो चुका है। इन सिवरेज नेटवर्कों से जल्द ही घरों को जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा।