PATNA : पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कई सड़कें आम लोगों के लिए बंद रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को गांधी मैदान में राज्यपाल 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। इसको लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। आज ही आप जान लीजिये पटना का ट्रैफिक।
उस दिन फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन डाकबंगला चौराहे से गांधी मैदान तक सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक आमलोगों के लिए बंद रहेगी। यह लेन राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कारकेड, उनके पारिवार के वाहनों और अतिविशिष्ट अतिथियों के लिए रिजर्व रहेगी।
वहीं, न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहन परिचालन पर रोक रहेगी। पटना जंक्शन फ्लाईओवर से रामगुलाम चौक की ओर भी वाहन नहीं जाएंगे। कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी मार्ग कार्यक्रम के समापन तक बंद रहेंगे। देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा और फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर और चिल्ड्रेन पार्क से करगिल चौक तक वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
वहीं, कुछ मार्ग को परिवर्तित किया गया है। यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव गणतंत्र दिवस के दिन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति लागू रहेगा। पुलिस अधिकारी ने इस दौरान वाहन चालकों को गांधी मैदान के रास्ते पर जाने से बचने का सुझाव दिया है। 26 जनवरी को गांधी मैदान में राज्यपाल सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, वीवीआइपी और वीआइपी अतिथि 8.30 बजे तक गांधी मैदान पहुंच जाएंगे।