PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. क्राइम को कंट्र्रोल करने में राजधानी की पुलिस भी फेल साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अपराधियों ने सुधा बूथ से दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार 2 अपराधी 2.5 लाख की लूटकर फरार हो गए.
वारदात पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके की है. जहां एजी कॉलोनी स्थित सुधा बूथ से अपराधी दिनदहाड़े 2.5 लाख कैश लूटकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने एक दुकानदार को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान गला में नगद रुपये रखे गए थे. तभी अपराधियों ने हमला बोल दिया. पहले तो उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट और फिर 2.5 लाख कैश लूटकर फरार हो गए.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में घटना की शिकायत की. सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शास्त्रीनगर थानेदार ने बताया कि जांच चल रही है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब होगी.