PATNA : नये साल पर राजधानी पटना में महिला क्रिकेट का जलवा देखने को मिलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीईआई) महिला टी-20 चतुष्कोणीय टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। मुकाबले में इंडियन टीम के ए और बी टीमों के साथ बांग्लादेश और थाइलैंड की टीमें भिड़ेंगी।
16 से 22 जनवरी तक पटना के ऊर्जा स्टेडियम में बीसीसीआई की तरफ से टी-20 चतुष्कोणीय मुकाबला आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट में भारत-ए महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडेय, राजेश्वरी गायकवाड और जेमिमा रोड्रिगेज जैसी दिग्गज महिला क्रिकेटरों का जलवा पटना के क्रिकेट मैदान पर देखने को मिलेगा।
पटना में इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप क्रिकेट का क्वार्टर फाइनल हो चुका है। इसके अलावे 1992 में हीरो कप में श्रीलंका और जिंबाब्वे और 1996 में विश्व कप क्रिकेट में जिंबाब्वे और केन्या की टीमों के बीच के मुकाबलों को आनंद पटनाइट्स ले चुके हैं। इस बार इंटरनेशनल लेवल के कई मैच एक साथ पटनावासियों को देखने को मिलेंगे।