पटना में 10 थानेदार और 30 दारोगा हुए होम क्वॉरेंटाइन, पुलिस लाइन के 60 जवान भी संक्रमित

पटना में 10 थानेदार और 30 दारोगा हुए होम क्वॉरेंटाइन, पुलिस लाइन के 60 जवान भी संक्रमित

PATNA : पटना पुलिस में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ फैला है. पटना पुलिस के दो एसपी सिंह डीएसपी कोरोना वायरस पाएंगे है. जिसके बाद लगभग 100 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.10 थानेदार और 30 दारोगा की तबीयत खराब होने के बाद से सभी को होम क्वॉरेंटाइन हो गए है. फिलहाल इन लोगों का टेस्ट नहीं कराया गया है.  इसके अलावे पटना पुलिस लाइन के 60 जवान संक्रमित हुए हैं. 

घर से करेंगे काम

बताया जा रहा है कि जिन थानेदार की तबीयत खराब है वह अपने घर से काम करेंगे और अधिकारियों के आदेश का पालन करेंगे. फिल्ड में नहीं निकलेंगे. पुलिसकर्मियों में तेजी से हो रहे संक्रमण को लेकर बिहार पुलिस मेंस ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि जवानों के इलाज के लिए अलग से आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की जाए. 

पटना के दो एसपी कोरोना पॉजिटिव

राजधानी पटना के दो एसपी को भी कोरोना हो गया है. इनमें से सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार और सिटी एसपी वेस्ट अशोक मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावे पटना में तैनात सैकड़ों जवान कोरोना पॉजिटिव हो गए है.