पटना नगर निगम में काम कम.. सियासत ज्यादा, अब मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विरोधी बोले.. खेला हो रहा

पटना नगर निगम में काम कम.. सियासत ज्यादा, अब मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विरोधी बोले.. खेला हो रहा

PATNA : पटना नगर निगम में काम हो ना हो लेकिन सियासत खूब होती है। पिछले दिनों पटना डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और इसके बाद उनकी कुर्सी चली गई थी। अब एक बार फिर से पटना नगर निगम में नया खेल शुरू हो गया है। डिप्टी मेयर के बाद अब मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 7 अगस्त को इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मेयर सीता साहू के खिलाफ इसके पहले भी दो दफे अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है। दोनों बार उनकी कुर्सी बच गई है। मेयर के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है उसे लेकर विरोधी खेमा आरोप लगा रहा है कि खुद सीता साहू ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की प्लानिंग की है ताकि उनकी कुर्सी सुरक्षित रह सके। 


मेयर सीता साहू के खिलाफ तीसरी दफे अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 7 अगस्त को बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में अविश्वास प्रस्ताव के लिए विशेष बैठक बुलाई गई है और अविश्वास प्रस्ताव पर मेयर के खिलाफ 29 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं। हैरत की बात यह है कि मेयर गुट के जिन 17 पार्षदों ने पिछले दिनों डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे उनके हस्ताक्षर मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी हैं। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कहीं न कहीं सीता साहू ही खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में मेयर गुट का हाथ है। मामला फिक्स मैच जैसा दिख रहा। नगर आयुक्त के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक के लिए सभी पार्षदों को नोटिस भेजा गया है। 7 अगस्त को 3:15 बजे से बांकीपुर अंचल कार्यालय सभागार में यह बैठक आयोजित होगी। सुरक्षा के इंतजाम को लेकर पटना के डीएम को भी पत्र भेज दिया गया है।



उधर मेयर के विरोधी खेमे का नेतृत्व करने वाले पार्षद विनय कुमार पप्पू ने आरोप लगाया है कि मेयर सीता साहू खुद अपने ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई हैं। सरकार से सभी विपक्षी पार्षद मांग करेंगे कि विशेष बैठक में सभी 74 पार्षद उपस्थित रहें। इसके लिए आदेश जारी किया जाए। विनय कुमार पप्पू ने आरोप लगाया है कि विशेष बैठक से पार्षदों को बाहर रखने की साजिश रची जा सकती है। हाल ही में अपनी कुर्सी हो चुकी पूर्व डिप्टी मेयर मीरा देवी के मुताबिक मेयर सीता साहू अपनी कुर्सी बचाने में जुटी हुई हैं। निगम में विकास के काम पूरी तरह से ठप है। केवल कुर्सी-कुर्सी का खेल खेला जा रहा है। मेयर सीता साहू पहले भी अपने खिलाफ इसी तरह अविश्वास प्रस्ताव लाकर कुर्सी बचाते रही हैं और एक बार फिर वह मेयर की कुर्सी पर ड्रामेबाजी कर रही हैं।