पटना मेयर के दावेदार हैं बिट्टू सिंह, जनसंपर्क अभियान में मिल रहा है समर्थन

पटना मेयर के दावेदार हैं बिट्टू सिंह, जनसंपर्क अभियान में मिल रहा है समर्थन

PATNA : बिहार में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में निकाय चुनाव हो सकते हैं. निकाय चुनाव की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही चुनावी मैदान में उतरने वाले दावेदारों में अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. इस बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे होना है. लिहाजा पटना नगर निगम में मेयर पद के लिए दावेदारों का चेहरा अब तो सामने आने लगा है.



पटना मेयर के लिए जैन दावेदारों की चर्चा अभी से हो रही है. फोन में एनडीए से जुड़े नेता बिट्टू सिंह का नाम शामिल है. रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह जेडीयू और बीजेपी दोनों से जुड़े रहे हैं. नगर निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार सबको है, लेकिन बिट्टू सिंह बिना वक्त जाया किए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. पटना के अलग-अलग वार्ड में पहुंचकर लोगों से संवाद कर रहे हैं.



एनडीए से जुड़े वोटर्स के बीच बिट्टू सिंह की खास पकड़ मानी जाती है. यही वजह है कि वह पहले से ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. बिट्टू सिंह अगले कुछ दिनों में पदयात्रा की भी तैयारी कर रहे हैं. पटना को लेकर उन्होंने अपनी तरफ से जो संकल्प दिखाया है, उसमें पटना को सपनों का शहर बनाने का वादा किया जा रहा है. बिट्टू सिंह कहते हैं कि जो अब तक जमीन पर नहीं हो सका पटना और पटना के लोगों के लिए वह सब कुछ करना चाहते हैं.