पटना : मछली तालाब पर पहरा दे रहे किसान नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Tue, 05 Apr 2022 11:18:31 AM IST

पटना : मछली तालाब पर पहरा दे रहे किसान नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

- फ़ोटो

PATNA : पटना में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. किसान नेता अपने मछली तालाब पर पहरा दे रहे थे। रातभर उन्होंने पहरा दिया लेकिन सुबह में ही अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. अपराधी घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले.


बता दें कि घटना पटना के दुल्हिन बाजार स्थित महुआबाग गांव की है. सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुल्हन बाजार थाना के महुआबाग गांव निवासी सुदामा यादव 50 वर्ष पूर्व में माले के नेता रहे हैं. 


किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने को लेकर गांव के लोग इन्हें किसान नेता के रूप में देखते थे. घटना की पुष्टि करते हुए पालीगंज एसडीपीओ अवधेश दीक्षित ने बताया कि किसान नेता की गोली मार कर हत्या हुई है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गांव के कुछ लोग इसे पुरानी दुश्मनी को जोड़कर भी देख रहे हैं.