पटना: लूटकांड मामले का खुलासा, दाऊजी स्वीट्स के मालिक को स्टाफ ने ही बनाया निशाना

पटना: लूटकांड मामले का खुलासा, दाऊजी स्वीट्स के मालिक को स्टाफ ने ही बनाया निशाना

PATNA: पटना पुलिस ने दाऊजी स्वीट्स के ऑनर के घर हुए लूटकांड मामले का खुलासा किया है। घटना के 6 दिन बाद पटना पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा है। घटना में कुल 7 लोग शामिल थे जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लूटकांड का मुख्य अपराधी दुकान का ही स्टाफ निकला।


गौरतलब है कि 24 जनवरी को कदमकुआं थाना क्षेत्र में दाऊजी स्वीट्स के मालिक के घर पर अपराधी लूट के उद्धेश्य से घुसे थे। इस दौरान परिवारवालों को बंधक बनाकर लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया। इस दौरान घटनास्थल से एक अपराधी पकड़ा गया था। जिसकी निशानदेही पर 4 अन्य अपराधियों को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और पच्चीस हजार रुपये नगद बरामद किए गये हैं।  


मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सेंट्रल अम्बरीष राहुल ने बताया कि इस घटना में दाऊजी स्वीट्स का नौकर और पड़ोसी साहिल शामिल था। घटना में कुल 7 लोग संलिप्त थे। जिसमें से 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रोहित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। कई मामलों में रोहित जेल भी जा चुकी है। 


बताया जाता है कि दुकान का कर्मचारी और पड़ोसी दोनों ही कर्ज में डूबा हुआ था। इसी वजह से दोनों ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनायी। दुकान के कर्मचारी ने पहले पूरे घर का वीडियो बनाया फिर उसे अपराधियों के पास भेजा था। ऐसा करने का मकसद यह था की आसानी से लूट की घटना को अंजाम दिया जाए। इस योजना में दोनों कामयाब भी हो गये। एसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अपराधी अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।