ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी! Bihar News: आम जनता का क्या होगा, यहाँ पुलिस अपने सामान की ही रक्षा नहीं कर पा रही Bihar Crime News: राजधानी में बैंक्वेट हॉल संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर मारी गोली, पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों के हौसले बुलंद Apda Mitra: बिहार में आएगी आपदा तो घबराना नहीं! 22,200 नए युवा ‘आपदा मित्र’ हर मुश्किल में देंगे साथ! Bihar NGO registration: Bihar में 37,000 NGOs पर संकट! जल्द न किया ये काम तो रद्द होगा रजिस्ट्रेशन, जब्त होंगी संपत्तियां और बैंक खाते! Bihar Crime News: दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात Bihar Crime News: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल, 10 से ज्यादा गिरफ्तारियां Medical colleges in Bihar: बिहार के इन 7 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए क्या है सरकार का प्लान

'पटना लिटरेरी फेस्टिवल' जश्न-ए-आजादी: 12 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन, मुशायरा, शास्त्रीय संगीत, सूफी, टाॅक शो का होगा संगम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Aug 2021 08:03:37 PM IST

'पटना लिटरेरी फेस्टिवल' जश्न-ए-आजादी: 12 से 15 अगस्त तक कार्यक्रम का आयोजन, मुशायरा, शास्त्रीय संगीत, सूफी, टाॅक शो का होगा संगम

- फ़ोटो

PATNA: आजादी का जश्न मनाने का अपना-अपना तरीका होता है। लेकिन इस बार आजादी का जश्न खास होगा। 12 से 15 अगस्त तक पटना लिटरेरी फेस्टिवल जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम आयोजित करेगा। ऐसे में इसे यादगार बनाने की जिम्मेदारी है। पटना लिटरेरी फेस्टिवल आजादी का 75वां सालगिरह मनाने जा रहा है। इसी जिम्मेदारी को बढ़ चढ़कर निभा रहा है एडवांटेज सपोर्ट की पहल ‘पटना लिटरेरी फेस्टिवल‘


पटना लिटरेरी फेस्टिवल जश्न-ए-आजादी का आयोजन करने जा रहा है। यह 12 से 15 अगस्त तक वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगा। 15 अगस्त की शाम संगीतमय होगी, जिसमें शास्त्रीय के साथ सूफी और फिल्मी संगीत का मिलन होगा। पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि देश के दिग्गज कलाकार इस शाम को खास बनाने के लिए होंगे। जिसमें शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, प्रसिद्ध सूफी गायक शादाब फरीदी और डॉ. ममता जोशी तथा जानेमाने बॉलीवुड गायक शिखर कुमार मौजूद रहेंगे।


इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका सोमा घोष, सूफी गायक शादाब फरीदी व डॉ. ममता जोशी और बॉलीवुड गायक शिखर कुमार सुर की नदियां बहाएंगे। इस मौके पर  टॉक शो, स्टोरी टेलिंग और ई-मुशायरा का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन मुफ्त में कराएं और जश्न का लुत्फ उठाएं। पटना लिटरेरी फे स्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत बड़ा होगा। जिसमें 5 प्रोग्राम, 5 माॅडरेटर एवं 35 आर्टिस्ट भाग लेंगे।


डॉ. सोमा घोष सात बजे से 7.30 बजे तक, शादाब फरीदी 7.30 से 8 बजे तक, शिखर कुमार आठ से नौ बजे तक और डॉ. ममता जोशी नौ से 10 बजे तक प्रस्तुती देंगी। इस सेगमेंट का संयोजन में जानेमानी दूरदर्शन एंकर प्रेरणा प्रताप करेंगी। 15 अगस्त के दिन दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक टॉक शो होगा।  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब, लाइव सिटीज, फस्र्ट बिहार, सिटी पोस्ट लाइव और नौकरशाही डॉट काम पर होगा। इस पूरे जश्न का सहयोगी दिल्ली की एजेंसी टेक्नोलाॅजी एवं क्रिएटीविटी पार्टनर पावर्ड बाई ‘शो क्राफ्ट‘ है। 


कार्यक्रम की शुरुआत उदयपुर टेल्स की ओर से स्टोरी टेलिंग व कथावाचन 12 अगस्त से होगा। इस चार दिवसीय जश्न में पांच कार्यक्रम होंगे, जिसमें 35 कलाकार व रचनाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। पांचों कार्यक्रम का संचालन पांच अलग-अलग मॉडरेटर करेंगे।


मुफ्त में कराएं रजिस्ट्रेशन और जश्न का लुत्फ उठाएं

खुर्शीद अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सदस्यों की प्रसिद्ध सर्जन डॉ. एए हई की अध्यक्षता में उन्हीं के एग्जीबिशन रोड स्थित आवास पर बैठक हुई। उसी बैठक में ये सब निर्णय लिए गए। बैठक में डॉ. शकील मोइन ;च्वमजद्ध को सलाहाकार मनोनीत किया गया। कार्यक्रम बेहतर, भव्य और खूबसूरत होगा। 


बैठक में ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के चेयरमैन फैजान अहमद, एजाज हुसैन, फहीम अहमद आदि भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जश्न का लुत्फ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। जो लोग कार्यक्रम देखना चाहते हैं। वो मुफ्त में समय से इस लिंक https://us02web.zoom.us/webinar/register/WN_DoFiIQNFT_m9j-oHwJZjDw पर रजिस्ट्रेशन करा लें। जूम पर 1000 लोग ही कार्यक्रम देख सकेंगे। इसके लिए एडवांटेज सपोर्ट के वोलिंटियर रवि कुमार से मोबाइल नंबर 82103 00764 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।


जश्न -ए-आजादी कार्यक्रम विवरण

12 अगस्तः शाम सात बजे से कथावाचन व स्टोरी टेलिंग का कार्यक्रम होगा। यह सेगमेंट इंटरनेशनल स्टोरी टेलिंग फेस्टिवल उदयपुर टेल्स के सहयोग से किया जा रहा है। इसमें दास्तानेगोई सैयद शाहिल आगा करेंगे। शहदाज म्यूजिकल गु्रप भी इसमें अपनी प्रस्तुती देगा। कार्यक्रम में कठपुतली का खेल दिखानेवाले वरुण नारायण और बिग एफएम(दुबई) के क्रिएटिव डायरेक्टर गगन मुदगल भी होंगे। उदयपुर टेल्स संस्थापक सदस्य शलील भंडारी एवं सुष्मिता सिंघा भी रहेंगी। पूरे कार्यक्रम का संचालन दुबई के गगन मुदगल करेंगे। श्रीमति सिंघा उदयपुर टेल्स की संस्थापक एवं सदस्य हैं। वो मूलतः बिहार की ही रहनेवाली हैं।


13 अगस्तः शाम आठ बजे से ई-मुशायरा होगा। इसकी अध्यक्षता डॉ. एए हई करेंगे। इसमें हसीब सोज, जौहर कानपुरी, चरण सिंह बशर, तजवार सुल्तान, अहमद दानिश, काजिम रजा और तौशिफ तबीश शामिल होंगे। इसकी निजामत मजीद दवबंदी करेंगे।


14 अगस्तः ई-मुशायरा की दूसरी सीरिज होगी। आठ बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसकी भी अध्यक्षता डॉ. एए हई करेंगे। शबीना अदीब, इकबाल अशरार, हसन काजमी, शकील मोईन, सागर त्रिपाठी, इकबाल पतनी और कासिफ अदीब लोगों को अपनी शायरी से मनोरंजन करेंगे। इसकी निजामत मोईन शादाब करेंगे।


15 अगस्तः 12 से डेढ़ बजे तक टॉक शो होगा। इसमें जेएनयू के प्रो. अनवर पाशा, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जेएनयू के प्रो. आनंद कुमार, विश्व समन्वय संघ के अतुल प्रभाकर और ब्यूटीफूल माइंट की प्रमोटर शाइस्ता एस हैदर हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम का संचालन टीवी एंकर अफशां अंजुम करेंगी। शाम सात बजे से 10 बजे तक संगीतमय कार्यक्रम होगा। डॉ. सोमा घोष, शादाब फरीदी, शिखर कुमार और डॉ. ममता जोशी शास्त्रीय, फिल्मी और सूफी गायन पेश करेंगे।


पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सदस्यः डॉ. ए ए हई, खुर्शीद अहमद, फैजान अहमद, डॉ. परवेज अख्तर, फहीम अहमद, डॉ. वकार अहमद, शिवजी चतुर्वेदी, एजाज हसन और अनुप शर्मा।


मिजाज में आएगा परिवर्तनः डॉ. ए ए हई

पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सदस्य व प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए ए हई का कहना है कि कोरोना की वजह से लोगों के मन मिजाज पर नाकारात्मक असर पड़ा है। पूरी दुनिया मानसिक परेशानी से गुजर रही है। एडवांटेज सपोर्ट का एडवांटेज विंग स्वास्थ्य सेक्टर में काम कर ही रहा है। इसका एक और विंग पटना लिटरेरी फेस्टिवल साहित्य और कला के क्षेत्र में भी काम कर रहा है। 


डॉ. ए ए हई ने बताया कि पटना लिटरेरी फेस्टिवल का 12 अगस्त से आगाज हो रहा है। इसमें ईईएमए और उदयपुर टेल्स सहयोग कर रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शायरी भी होंगे। स्थानीय शायर को भी मौका दिया जा रहा है। डॉ. हई ने एक शेर बोलते हुए कहा कि गजल उसने छेड़ी मुझे साज देना, जरा उम्र-ए-रफ्ता को आवाज देना। उन्होंने कहा कि पटना लिटरेरी फेस्टिवल को आगे ले जाना चाहेंगे। इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं। यह समाज को बहुत कुछ दे रहा है।