1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jan 2023 01:22:34 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बातचीत किए. इस दौरान प्रधानमंत्री बच्चों को परीक्षा से संबंधित कई टिप्स और ट्रिक्स भी दिए. इस कार्यक्रम में सबसे पहला सवाल बिहार की प्रियंका ने किया.
प्रियंका राजधानी पटना के रविंद्र बालिका +2 स्कूल की क्लास 11 की छात्रा हैं. छात्रा ने PM से पूछा कि मेरे घर में सभी लोगों अच्छे नंबर लेकरआए हैं, मुझ पर भी वही दबाव है. इस स्ट्रेस को कैसे कम करें, इस सवाल पर पीएम सर ने कहा कि परिवार के लोगों की अपेक्षा स्वाभाविक है. लेकिन अगर परिवार के लोग सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो ये गलत बात है. मां-बाप आपकी क्षमता को जानने के बाद और सोशल स्टेट्स की वजह से ये दवाब आता है. क्या हमें दबावों से दबना चाहिए? आप अपने अंदर देखें और अपेक्षाओं को अपने साथ खुद को जोड़िए. जैसे आप एक्टिविटी में फोकस रहते हैं तो आप उस अपेक्षाओं को पूरा करेंगे, जैसे खेल के मैदान में क्रिकेटर ऑडिएंस के दबाव में नहीं खेलता है" नरेंद्र मोदी, पीएम
PM ने क्रिकेट मैदान का दिया उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- 'जैसे क्रिकेट के मैदान में चारों ओर से ओडियंस चौका- छक्का बोलते रहते हैं, तो क्या खिलाड़ी उनके हिसाब से खेलता है, क्या वो अपनी क्षमता और अपनी समझ से खेलता है, वैसे ही आप लोगों को भी समझना होगा आप अपनी क्षमता के हिसाब से खुद को पहचानिए'.