PATNA : पटना और मुजफ्फरपुर में एक बार फिर प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता 'खराब' की श्रेणी में पहुंच गई है. पटना के ओवरआल एयर क्वालिटी इंडेक्स 207 तो मुजफ्फरपुर के 204 के स्तर पर पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे तापमान में गिरावट होगी वैसे-वैसे शहर की स्थिति और भी बिगड़ेगी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक में पटना को 'खराब' कैटगरी में रखा गया है.
पटना और मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 यानी महीन धूलकण की मात्रा मानक से कहीं अधिक है. जिसके कारण खुली हवा में सांस लेने में लोगों को परेशानी होगी. विशेषज्ञों की मानें तो हवा की खराब क्वालिटी की अभी शुरुआत हैं. अगर शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं हुआ तो लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. बता दें कि दिल्ली सहित 108 शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी हुई. जिसमें दिल्ली समेत 10 शहरों की हवा बहुत खराब हो चुकी है.