खूबसूरत लड़की के जाल में फंस गया पटना का बीमा एजेंट, लड़की ने किया अश्लील वीडियो कॉल और फिर हो गया बड़ा कांड

खूबसूरत लड़की के जाल में फंस गया पटना का बीमा एजेंट, लड़की ने किया अश्लील वीडियो कॉल और फिर हो गया बड़ा कांड

PATNA : पटना के एक युवक को अंजान लड़की से वीडियो कॉल पर बात करना महंगा पड़ गया. दानापुर के एक बीमा कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति के पास विडियो कॉल आया और वह ठगी का शिकार हो गया. दरअसल मामला ऐसा है जिसको जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बीमा लेने के नाम पर एक लड़की ने बीमा कंपनी में काम करने वाले एजेंट का नंबर ले लिया और उसके बाद नग्न होकर उसे वीडियो कॉल किया. जैसे ही उस एजेंट ने वीडियो कॉल रिसीव किया, लड़की ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया और लड़के को उसका स्क्रीनशॉट भेज दिया.


आपको बता दें कि स्क्रीनशॉट लेने के बाद शातिर लड़की ने एजेंट से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 50 हजार रुपए मांगने लगी. एजेंट ने जब उसे पैसा देने से मना कर दिया ताे उसने धमकी दी कि सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. लेकिन एजेंट अपनी बात पर कायम रहा. इसके बाद लड़की ने अपने सहयोगी काे वह स्क्रीनशॉट और एजेंट का वाट्सऐप नंबर दे दिया. फिर सहयोगी ने दिल्ली के साइबर क्राइम का अफसर बनकर उसे फोन करना शुरू कर दिया। एजेंट काे फोन कर कहा कि एक लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत की है.


कॉल करने के दौरान उस ठग ने अपना अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि जितना जल्द हाे इस खाते में पैसा डाल दाे, नहीं ताे कार्रवाई के लिए दिल्ली से पटना आना पड़ेगा. उसने यह भी कहा कि तुम्हारा सारा डिटेल मेरे पास आ गया है. कई बार उसने दिल्ली के साइबर क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर एजेंट काे फोन किया, पर एजेंट ने पैसा देने से मना कर दिया. फिर एजेंट काे साइबर अपराधियों के गिरोह ने फोन करना बंद कर दिया। एजेंट ने इस संबंध में साइबर सेल काे लिखित सूचना दी है.