पटना के स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा स्मार्ट आईडी कार्ड, नगर निगम ने 9.5 हजार लोगों का सर्वे किया पूरा

पटना के स्ट्रीट वेंडरों को मिलेगा स्मार्ट आईडी कार्ड, नगर निगम ने 9.5 हजार लोगों का सर्वे किया पूरा

PATNA :पटना नगर निगम स्ट्रीट वेंडरों को स्मार्ट आईडी कार्ड देगा जो बार कोड अथवा स्मार्ट चिप से लैस होंगे। कोड स्कैन करते ही स्ट्रीट वेंडरों की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। निगम वेंडरों का सर्वे युद्धस्तर पर कर रहा है अभी तक 9.5 हजार से ज्यादा वेंडरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। इसी सर्वे के आधार पर ही वेंडिग जोन में उन्हें जगह दी जाएगी।


दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और फुटपाथ विक्रेता (जीविका, संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनिमयन) अधिनियम 2014 और स्कीम 2017 के तहत पटना नगर निगम सभी अंचलों में स्ट्रीट वेंडरों का सर्वेक्षण करा रहा है।बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशों के मुताबिक पटना नगर निगम ने सभी अंचलों में 17 जून से सर्वेक्षण कार्य शुरु किया था।अभी तक कुल 9,790 स्ट्रीट वेंडरों  का सर्वे पूरा कर लिया गया है। सर्वे के लिए नगर प्रबंधकों को अंचलवार नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।


पटना नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडरों  के विक्रय स्थल पर जाकर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे में स्ट्रीट वेंडरों को आवश्यक कागजात के रूप में अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, स्वहस्ताक्षरित फोटो और परिवार के सभी सदस्यों की पारिवारिक फोटो की एक प्रति सर्वे कर्मी को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। सर्वेक्षण के दौरान स्ट्रीट वेंडरों से उनके परिवार के सभी सदस्य जिनकी आयु 14 वर्ष अथवा उससे अधिक है, उनकी विवरणी भी ली जा रही है।


सर्वे के बाद स्ट्रीट वेंडरों को स्मार्ट आईडेंटिटी कार्ड दिए जाएंगे जो बार कोड अथवा स्मार्ट चिप से लैस होंगे। कोड को स्कैन करने पर दुकानदार नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, दुकान की जानकारी, श्रेणी (स्टेशनरी/मोबाइल), वैधता, विक्रय स्थल, वेंडिंग जोन, जीपीएस कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर, परिवार के सदस्यों की जानकारी और तस्वीर संबंधी सारी जानकारी मिल जाएगी। गौरतलब है कि जिन वेंडरो का सर्वे किया जा रहा है उन्हें वेंडिंग जोन या शेल्टर बन जाने के बाद उसमें जगह दी जाएगी।