पटना स्थित SBI सर्किल हेड ऑफिस में कोरोना का संक्रमण, आधा दर्जन स्टाफ के पॉजिटिव निकलने के बाद सेनेटाइजेशन शुरू

पटना स्थित SBI सर्किल हेड ऑफिस में कोरोना का संक्रमण, आधा दर्जन स्टाफ के पॉजिटिव निकलने के बाद सेनेटाइजेशन शुरू

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। पटना के गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्किल हेड ऑफिस में कोरोना का संक्रमण फैला है। सर्किल हेड ऑफिस में काम करने वाले आधा दर्जन स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वहां हड़कंप की स्थिति है। शनिवार को यहां एसबीआई के स्टाफ के आने पर रोक लगा दी गई और सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। 


एसबीआई सर्किल हेड ऑफिस में कोरोना संक्रमण की चेन को पकड़ने के लिए कई स्टाफ का सैंपल लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार के बाद रविवार को भी हेड ऑफिस में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को हेड ऑफिस से खोल दिया जाएगा।


एसबीआई के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्रू ब्रांच में संक्रमण का मामला सबसे पहले आया था जिसके बाद अब हेड ऑफिस में संक्रमण फैला है। आपको बता दें कि इसके पहले डाकबंगला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में भी संक्रमण का मामला आया था। राजधानी पटना में तेजी के साथ नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं। एसबीआई में संक्रमण की खबर आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है हालांकि इस पर कोई अधिकारिक तौर पर बयान देने को तैयार नहीं है।