PATNA: आने वाले समय में पटना का शायद ही कोई ऐसा घर अब बचेगा जहां प्री-पेड स्मार्ट मीटर ना लगा हो। दरअसल साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजली कंपनी ने जुलाई तक राजधानी पटना के सभी घरों में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। बिजली तो हर घर में पहले से ही मौजूद है अब अगले 5 महीने में हर घर में स्मार्ट मीटर देखने को मिलेंगे।
इस योजना पर काम पटना ही नहीं भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में भी चल रहा है। इन जिलों में भी स्मार्ट प्री-पेड मीटर से लैस सभी घर हो जाएंगे। 36 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर खरीदने की प्रक्रिया भी बिजली कंपनी ने शुरू कर दी है। एक महीने के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान क्षेत्र के सभी 6 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाएगा। इसके लिए रोजाना तीन हजार मीटर लगाए जा रहे हैं। पटना शहरी क्षेत्र में अब तक 2.25 लाख मीटर लगाए भी जा चुके हैं। आशियाना आपूर्ति प्रमंडल के सभी उपभोक्ताओं के यहां तो स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है।
वही पेसू पश्चिम अंचल में एक लाख 38 हजार और पेसू पूर्वी अंचल में 87 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके है। भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में भी स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाएगा।