PATNA : रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खासकर होली के पर्व से पहले दिल्ली से बिहार आना वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। दिल्ली से वाया बिहार होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को रेलवे ने एक मार्च से फिर से चलाने का बड़ा निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली वीवीआईपी ट्रेन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी अब फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है।
होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। कई नियमित ट्रेनों को रेलवे ने पूरी तरह से या फिर सप्ताह में एक-दो दिनों के लिए रद्द किया था । उन्हें एक मार्च से फिर से चलाने जा रही। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पटना से दिल्ली के बीच संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत 16 जोड़ी ट्रेनों रद्द ट्रेनों को रेलवे ने फिर से चलाने का निर्णय लिया है। एक मार्च से अन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। दरअसल इन ट्रेनों को कुहासे की वजह से परिचालन में हो रही देरी को देखते हुए पहले 29 फरवरी तक रद्द किया गया था ताकि ट्रेनों को सही समय पर चलाया जा सके। बाद में इसकी अवधि बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दी गयी थी। इसके बाद रेलवे ने होली में यात्रिय़ों की परेशानी को देखते हुए एक मार्च से इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
एक मार्च से फिर से चलायी जाने वाली ट्रेनों में 13151/52 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 12327/28 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 13413/13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13414/13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, 12988/87 अजमेर-सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस, 12393/94 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली संपूर्ण क्रांति, 12561/62 जय नगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी, 12557/58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति, 15211/12 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 13005/06 हावड़ा-अमृतसर हावड़ा मेल, 12505/06 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, 12873/74 हटिया-आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती, 22857/58 संतरागाछी-आनंद विहार-संतरागाछी सुपरफास्ट, 14524/23 अंबाला-बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ, 14006/05 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 14618/17 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 13119/20 सियालदह-आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस शामिल है।