PMCH के डॉक्टर भी निकले कोरोना पॉजिटिव, पटना में 5 नए केस आये सामने

PMCH के डॉक्टर भी निकले कोरोना पॉजिटिव, पटना में 5 नए केस आये सामने

PATNA : पटना में कोरोना के नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को पटना में कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं जिसमें पीएमसीएच के एक डॉक्टर को भी पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक डॉक्टर को कोरोना हो गया है। फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टर के माता-पिता समेत परिवार के 5 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 


पटना के सिविल सर्जन डॉ आर के चौधरी के मुताबिक नए मामलों में कदमकुआं की 24 साल की एक युवती पॉजिटिव पाई गई है जबकि 14 साल का एक अन्य किशोर भी संक्रमित मिला है। शुक्रवार को पटना में जो नए मरीज मिले हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। आईजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इनमें से एक उत्तर प्रदेश के बलिया, एक भोजपुर और एक पूर्णिया का रहने वाला है। तीनों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है। 


उधर मसौढ़ी में जिस 39 साल के शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसे भी आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। यह शख्स 12 जून को दिल्ली से पटना आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था। घर में रहने के दौरान वह अपनी पत्नी दो बच्चों के संपर्क में था इसलिए इन सभी की सैंपल जांच कराई जा रही है। उधर खगौल में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार वालों के साथ-साथ उनके घर में रह रहे किरायेदारों का भी सैंपल लिया गया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।