ब्रेकिंग न्यूज़

JNVST 2026 कक्षा 9वीं और 11वीं प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस डेट तक करें रजिस्ट्रेशन; जानिए क्या है एग्जाम पैटर्न Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार के काफिले पर पथराव, स्कॉर्पियो का शीशा टूटा; साजिश के आरोप Bihar Assembly Election : महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट वाली सीटों का क्या होगा? लालू से मिलने के बाद बोले गहलोत - 5-10 सीटों पर कोई बड़ी बात नहीं Bihar Election : वोटिंग से पहले ही महागठबंधन का एक और विकेट गिरा, इस विधानसभा सीट के प्रत्याशी का नामांकन रद्द; अब छोटी पार्टी से होगा NDA का टक्कर PM Modi Bihar Visit: कर्पूरीग्राम से पीएम मोदी करेंगे बिहार में चुनावी शंखनाद, प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर NDA ने झोंकी ताकत Chhath Puja : दिल्ली में भव्य छठ महापर्व की तैयारी, मुख्यमंत्री बोलीं – जितनी भव्य दिवाली रही उतनी ही दिव्य होगी छठ पूजा, फूलों की बारिश और चाय-पानी का इंतजाम Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का तीखा हमला, तेजस्वी यादव को बताया लुटेरा Bihar Road Accident: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

कोरोना अस्पताल NMCH में मरीज के परिजनों ने नर्स को चप्पल से पीटा, जमकर हंगामा, नर्सों ने ड्यूटी करना छोड़ा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 06:30:49 AM IST

कोरोना अस्पताल NMCH में मरीज के परिजनों ने नर्स को चप्पल से पीटा, जमकर हंगामा, नर्सों ने ड्यूटी करना छोड़ा

- फ़ोटो

PATNA : पटना के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में बुधवार की रात से फिर से नया वाकया हो गया. मरीज के इलाज में लापरवाही से नाराज परिजनों ने एक नर्स को चप्पल से मारा. नाराज नर्सों ने काम का बहिष्कार कर दिया. इस मामले पर नर्स और घटना के प्रत्य़क्षदर्शियों का अलग-अलग बयान है. हालांकि वाकये के बाद मरीज और उसके परिजन अस्पताल से फरार हो गये. 


ये वही NMCH है जहां दो पहले वार्ड में पड़े शव का वीडियो वायरल हुआ था. बुधवार की रात नया बखेड़ा खड़ा हो गया. नर्सों का कहना है कि अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार की रात बाढ़ से आए एक मरीज के परिजनों ने ऑन ड्यूटी नर्स को चप्पल से मारा.  मरीज के परिजन इतने उत्तेजित थे कि नर्सों को बाथरूम में छिपकर अपनी जान बचानी पडी.  घटना की खबर मिलने के बाद एनएमसीएच की सभी नर्सों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. 

नाराज नर्सों ने वार्ड में भर्ती मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया और अस्पताल के पेईंग वार्ड के पास इकट्ठा हो गयीं. उन्होंने हंगामा करते हुए काम नहीं करने का एलान कर दिया. नर्सों का कहना था कि उनकी जान खतरे में है लिहाजा वे काम नहीं कर सकती हैं. हंगामा कर रही नर्स अस्पताल के अधीक्षक समेत ब़ड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रही थीं. 

नर्सों और प्रत्यक्षदर्शियों का अलग-अलग आरोप

घटना के बाद विरोध जता रहीं नर्सों ने बताया कि पटना के बाढ़ से अस्पताल के इमरजेंसी में लाये गये मरीज और उसके परिजनों ने मास्क नहीं पहना था. ऑन ड्यूटी नर्स ने जब उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा तो वह भड़क गए. इसके बाद उन्होंने नर्स पर हमला कर दिया. इसी दौरान मरीज के एक परिजन ने एक नर्स को चप्पल से मारा. नर्सों की नाराजगी के बाद मरीज और उसके परिजन फरार हो गये.

उधर घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने फर्स्ट बिहार को बताया कि विवाद की मूल वजह कुछ और है. बाढ़ से आये मरीज को इमरजेंसी वार्ड में बिना इलाज के छोड दिया गया था. वहां कोई डॉक्टर भी नहीं था और नर्स कुछ करने को तैयार नहीं थी. इससे नाराज होकर ही मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. 

उधर एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नर्सों के साथ हुआ वाकया बेहद गलत है. उन्हें नर्सों के कार्य बहिष्कार किए जाने की खबर मिली है. मरीज और उसके परिजनों ने नर्स के साथ मारपीट और गलत व्यवहार किया है. यह बेहद दुखद घटना है और अस्तपाल प्रशासन सभी कर्मियों और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.