पटना-दिल्ली राजधानी को एस्कॉर्ट करने वाले जवान को कोरोना, कंकड़बाग में भी मिला नया केस

पटना-दिल्ली राजधानी को एस्कॉर्ट करने वाले जवान को कोरोना, कंकड़बाग में भी मिला नया केस

PATNA : बिहार में कोरोना के नए केस आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को पटना जिले में 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। पटना के कंकड़बाग इलाके में कोरोना का मरीज मिला है जबकि एनएमसीएच के एक गार्ड और आलमगंज में रहने वाले डीपीओ को भी संक्रमित पाया गया है। 


पटना दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह शनिवार को पटना से इस ट्रेन के जरिए मुगलसराय गया था। रविवार की सुबह ट्रेन जब मुगलसराय से वापस आ रही थी तभी उसे सर्दी और बुखार की शिकायत हुई बाद में उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया और उसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एस्कॉर्ट पार्टी के जवान राजस्थान के सीकर का रहने वाला है। इस जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजधानी स्पेशल ट्रेन की सुरक्षा में शामिल तीन अन्य जवानों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है जबकि राजेंद्र नगर टर्मिनल पर तैनात एएसआई को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। जिस जवान को पॉजिटिव पाया गया वह पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास स्थित बैरक में रहता था हालांकि पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा है कि यह जवान राजधानी एक्सप्रेस के किसी पैसेंजर के संपर्क में नहीं आया है। 


वही कंकड़बाग में जिससे 50 साल के शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। सर्दी-खांसी और बुखार का लक्षण मिलने के बाद उसे रविवार को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। समस्तीपुर में पोस्टेड एक डीपीओ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद वह सीधे पीएमसीएच पहुंचे थे। बाद में इनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावे बख्तियारपुर में चार बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एनएमसीएच के एक गार्ड को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।