पटना के नए इलाकों में कोरोना संक्रमण, PMCH के डॉक्टर से लेकर RJD नेता तक पॉजिटिव

पटना के नए इलाकों में कोरोना संक्रमण, PMCH के डॉक्टर से लेकर RJD नेता तक पॉजिटिव

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की लिस्ट में पटना सबसे ऊपर है. पटना जिले में सोमवार को 63 नए मरीज सामने आए हैं. कई नए इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैला है.हालात इतने खराब हैं कि पीएमसीएच से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तक संक्रमण पहुंच चुका है. बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस ने संक्रमण का दायरा और बढ़ाया है. पीएमसीएच के एक और डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि सुपरिटेंडेंट ऑफिस के तीन स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एनएमसीएच में भी एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को पाटलिपुत्र होटल में आइसोलेट किया गया है. विभाग के एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि पीएमसीएच में अब तक 16 डाक्टर और स्टाफ संक्रमित पाए जा चुके हैं.


कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में सियासी दल के नेताओं को भी लेना शुरू कर दिया है. आरजेडी नेता महताब आलम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें पाटलिपुत्र होटल में आइसोलेट किया गया है. महताब आलम आरजेडी के पटना महानगर अध्यक्ष है और इनका संबंध सीधे पार्टी के बड़े नेताओं से रहा है. पिछले दिनों महताब आलम एक पूर्व एमएलसी की बेटी के शादी में भी शामिल हुए थे.


पटना के बोरिंग रोड श्री कृष्णा पुरी इलाके में कोरोना के नए मरीज मिले हैं. पटना सदर अंचल कार्यालय में आईटी असिस्टेंट कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद आरटीपीएस काउंटर के साथ-साथ मेन गेट को बंद कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय में आने जाने की मनाही है. सदर प्रखंड और अंचल कार्यालय में काम करने वाले 88 अधिकारियों और कर्मियों की अब कोरोन जांच जान कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि अंचल कार्यालय में काम करने वाले एक  सहायक पिछले दिनों जमशेदपुर गए थे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उधर पटना नगर निगम में दो इंजीनियरों और मेयर कार्यालय में काम करने वाले एक स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है .नए संक्रमित मिलने के बाद निगम कर्मी डरे हुए हैं. मुख्यालय भले ही खुला हुआ हो लेकिन सोमवार को यहां काम करने वाले कर्मियों की तादाद बेहद कम नजर आई.