पटना के लोगों ने टॉयलेट कर सड़ा दिया पुल, अब मेंटेनेंस में जुटा रेलवे

पटना के लोगों ने टॉयलेट कर सड़ा दिया पुल, अब मेंटेनेंस में जुटा रेलवे

PATNA : चौंकाने वाला मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां लोगों ने टॉयलेट कर रेलवे के एक पुल को सड़ा दिया। राजेन्द्र नगर स्टेशन पर स्थित इस पुल पर लोगों ने इतना टॉयलेट किया कि अब रेलवे इस पुल के मेंटेनेंस में जुट गया है। लंबे दिनों से टॉयलेट करने की वजह से पुल से लगा लोहे का एक हिस्सा पूरी तरह से खराब हो चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इलाके में यूरिनल नहीं होने के कारण मजबूरी में पुल के नीचे टॉयलेट करना पड़ता है।


जानकारी के मुताबिक मछुआ टोली से कंकड़बाग की तरफ आने जाने वाले लोग अक्सर इस पुल पर टॉयलेट करते दिख जाते हैं। इस पुल के ठीक बीच में लोग टॉयलेट करते रहते हैं, लंबे समय से टॉयलेट करने के कारण पुल का लोहे का एक हिस्सा खराब हो गया है। पुल के खराब हिस्से को हटाकर उसे ठीक करने का काम रेलवे ने शुरू कर दिया है।


इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने पुल पर टॉयलेट करने वाले लोगों को खिलाफ जुर्माना भी लगाया। पुल पर टॉयलेट करते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था लेकिन इसे गंभीरता से लागू नहीं करने के कारण लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि उनमें डर पैदा हो सके और वे दोबारा ऐसा करने की नहीं सोंचे।