खाजेकलां थाने में कोरोना संक्रमण, 4 पुलिस वाले पॉजिटिव निकले

खाजेकलां थाने में कोरोना संक्रमण, 4 पुलिस वाले पॉजिटिव निकले

PATNA : कोरोना संक्रमण से जुड़े इस वक्त की ताजा खबर पटना पुलिस के अंदर से आ रही है। पटना के खाजेकलां थाने में कोरोना का संक्रमण हुआ है। खाजेकलां थाने में तैनात चार पुलिसवाले पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सभी को आइसोलेशन के लिए भेजा गया है। पटना पुलिस के बड़े अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। 


इसके अलावे पटना सिटी के इलाहाबाद बैंक की शाखा में भी कोरोना का संक्रमण हुआ है। मारूफगंज इलाके में स्थित इलाहाबाद बैंक के ब्रांच में 4 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद वहां भी लोग दहशत में हैं।

राजधानी पटना बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार  के पार पहुंच गई है.  आज फिर पटना के कोरोना के 553 नए मरीज मिले हैं.  जिसके बाद पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार पहुंच गया है.  3 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस है. 36  लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है.